uttarpradesh

Mar 09 2024, 12:26

*मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी बीएसपी, अकेली उतरेगी मैदान में*

#bsp_ will_ contest_ lok_ sabha_ elections_ alone_ mayawati_ announces

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने एलान किया है कि बहुजन समाज पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। मायावती के ऐलान से पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि बसपा इंडिया गठबंधन के साथ जा सकती हैं। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बड़ा एलान किया है। पोस्ट में उन्होंने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। मायावती ने लिखा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।

मायावती ने कहा- यूपी में बीएसपी की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अकेले दम पर चुनावी अखाड़े में उतरने का फैसला किया था, लेकिन बाद में सभी को चौंका दिया था। उन्होंने अपने धुर विरोधी समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था। इस बार भी मायावती ने कुछ सप्ताह पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि उनका पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

uttarpradesh

Feb 24 2024, 15:56

*सपा की झोली में गई फर्रूखाबाद सीट, नाराज सलमान खुर्शीद ने कहा-टूट जाऊंगा, झुकूंगा नहीं*

#salman_ khurshid_ got_ upset_ with_ farrukhabad _seat _sp _gets

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन तो हो गया है, हालांकि अभी सीटों को लेकर जद्दोजहद चल रही है। सपा के साथ गठबंधन के क्रम में यूपी में कई ऐसी सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई हैं, जहां से कांग्रेस पूर्व में चुनाव लड़ती रही है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी सामने आई है। जिसके बाद बने हालात से इन नेताओं के विकल्प तलाशने की अटकलें लगने लगीं हैं। इन्हां में से एक हैं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद। फर्रुखाबाद सीट समाजवादी पार्टी को दिए जाने के बाद सलमान खुर्शीद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सलमान ने एक्स पर पोस्ट किया, ''फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं।'' उनके यह लिखने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। फर्रुखाबाद सलमान की परंपरागत सीट है, वह इस बार भी यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। सलमान की इस सीट को शेयरिंग फॉर्म्युले के तहत सपा को दे दिया गया है। इस सीट से सपा ने नवल किशोर शाक्य को टिकट दिया है।

हालांकि अपने ट्वीट के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि, उनकी सोशल मीडिया पोस्ट की बिना बात के "अनावश्यक व्याख्या" नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा है कि वह कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे, जिसने एसपी के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत की थी और उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि, ''हमें 17 सीटें मिली हैं। खुश रहो।''

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो चुका है। कांग्रेस यूपी में 17 सीटें और सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के मध्य हुए गठबंधन में सपा ने कांग्रेस को जो सीटें दी हैं। उसमें अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, सहारनपुर, अमरोहा, सीतापुर, झांसी, गाजियाबाद, महाराजगंज, फतेहपुर सीकरी, कानपुर, मथुरा, देवरिया, बांसगांव, बुलंदशहर, प्रयागराज और बाराबंकी है।

uttarpradesh

Feb 05 2024, 21:22

*जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता‘जेस्ट’ का शुभारंभ*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।आज से सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में जेस्ट 2024 का भव्य आरंभ किया गया जो अनवरत तीन दिनों तक चलेगी |

इस कार्यक्रम का उद्देश्य था बच्चों में खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता एवं खेल भावना का विकास करना, क्योंकि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास,संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास,सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है |

यह कार्यक्रम समस्त पूर्वांचल के लिए खुला आमंत्रण था जिसमें वाराणसी एवं चंदौली जिले से लगभग 1000 से अधिक बच्चों एवं 25 से अधिक विद्यालयों की सक्रिय सहभागिता रही|

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी ने अपने प्रेरणास्पद बिचारों को साझा करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि - खेल में जीत और हार सिर्फ नतीजा होते हैं,असली महत्व खेलने का मनोवृत्ति होता है।

कभी भी हार से डरकर हार को दिल पर मत लेना ज़रूरी है हार से सीखना क्योंकि अच्छे खिलाड़ी भी कभी कभी शून्य पर आउट हो जाते है।खेल सच्चे विजय का मार्गदर्शक होता है,जो हमें मेहनत,संघर्ष और समर्पण का महत्व सिखाता है।

कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ विद्यालय के जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन ने मसाल रिले द्वारा कार्यक्रम को आरम्भ करने की अनुमति प्राप्त किया | विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी ने समस्त प्रतिभागियों द्वारा प्रतिज्ञा ग्रहण कराया | इसके पश्चात जेस्टफुल बैंड की विहंगम प्रस्तुति द्वारा बच्चों ने प्रतियोगिता का माहौल बना दिया मनो सभी रोमांच से भर उठे तो वहीँ मैशप समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति ने सभी को मोहित किया |

खेल प्रशिक्षिका नंदिनी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को विविध प्रतियोगिताओं एवं प्रतियोगिता स्थल की जानकारी दी | आज प्रतियोगिता के प्रथम दिन ही क्रिकेट,ताइक्वोंड़ो, स्केटिंग, निशानेबाज़ी, चेश, बैडमिंटन, बास्केट बॉल एवं एथलेटिक्स (अंडर सिक्सटीन बॉयज 100 मीटर रेस, अंडर ट्वेल्व गर्ल्स 50 मीटर रेस, अंडर फ़ोट्टीन बॉयज 80 मीटर रेस, अंडर फ़ोट्टीन बॉयज लॉन्ग जम्प,अंडर एलेवन,अंडर फ़ोट्टीन गर्ल्स 80 मीटर रेस, अंडर फ़ोट्टीन गर्ल्स लॉन्ग जम्प, खो-खो आदि का आयोजन किया गया |

सभी प्रतियोगिता स्थलों पर बच्चों का जोश एवं उनकी प्रतिभा देखते बन रही थी प्रतिभागियों की ऊर्जा को देखकर ऐसा लग रहा था मानो सभी अलौकिक शक्तियाँ एकसाथ जैपुरिया प्रांगण उपस्थित हो गई हों |

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी,कार्यकारी निदेशक निदेशक श्यामसुंदर बजाज ,निदेशिका मंजु बुधिया , प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ,उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी अतिथि प्रशिक्षक कोच ,विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ ही अपने समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं विद्यालय के बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |

।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाच्रार्य आशीष सक्सेना जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया|कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सृष्टि पाण्डेय एवं जीविषा सिंहा ने किया |

uttarpradesh

Feb 05 2024, 21:07

*चंदौली: प्रेम पर पड़ा पहरा तो घर से भाग निकला नाबालिग प्रेमी जोड़ा, आरपीएफ ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर। जनपद चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को आरपीएफ टीम ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा है। बता दें कि गाड़ी संख्या 20934 अप उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दानापुर से डीडीयू जंक्शन तक के लिए तैनात मार्गरक्षण दल ने नाबालिग लड़का और लड़की संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले।

मार्ग रक्षण दल ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक - युवती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम - पता बताया। दोनों रोहतास जिले के निवासी हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं, घरवालों ने जब उनके प्रेम पर पहरा लगा दिया तो उन्होंने घर से भागकर गोवा के निकल पड़े। मार्गरक्षण दल द्वारा डीडीयू जंक्शन पर पहुंचकर दोनों को आरपीएफ टीम को सुपुर्द कर दिया।

डीडीयू जंक्शन पर मार्गरक्षण दल ने प्रेमी जोड़े को आरपीएफ के हवाले किया तो महिला उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर के द्वारा काउंसलिंग कर दोनों के परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर फोन पर जानकारी दी गई। आरपीएफ टीम ने दोनों बच्चों को डीडीयू चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ टीम परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए घर ले जाने के जानकारी दी गई। विदित हो कि आरपीएफ की सजगता से दो घरों के मासूम बच्चों को गलत दिशा की तरफ जाने से बच गए और दो घर उजड़ने से भी बच गया।

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डीडीयू नगर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निदेर्शानुसार आरपीएफ नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत घर से भागे, भूले, भटके बच्चों को रेस्क्यू कर उनके माता - पिता तक पहुंचाने का कार्य करती है और हर साल ऐसे हजारों बच्चों को उनके घर वापसी कराती है।

uttarpradesh

Feb 05 2024, 21:06

*अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, विधायक का प्रयास भी नहीं आया काम*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /पीडीडीयू नगर।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में जीटी रोड पर शनिवार की रात तेज रफ्तार वाहन के टक्कर से नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय अजय जायसवाल उर्फ कल्लू पुत्र जगतनरायन जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने कल्लू को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम छह बजे कल्लू की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।

नई बस्ती निवासी जगतनरायन जायसवाल के तीन पुत्रों में अजय उर्फ कल्लू दूसरे नंबर पर था। जगत नरायन जायसवाल के बीमार होने के कारण तीनों भाई मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। अजय भी मजदूरी करता था। शनिवार की रात लगभग 11 बजे वह काम पर से वापस लौटा था। वह जीटी रोड से पैदल ही घर की तरफ जा रहा था।

इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन के धक्के से अजय उर्फ कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचते वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने कल्लू को घायलावस्था में राजकीय महिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही घायल युवक के भाई भी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वहां उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया। युवक के भाई विनय ने बताया कि वहां चिकित्सकों ने उसे देखकर जवाब दे दिया। इसके बाद किसी प्रकार परिवार वाले घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्साल ले गये।

इस बीच परिवार वालों ने मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल से बात की। विधायक के आश्वासन के बाद रविवार की दोपहर बाद कल्लू को फिर से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम कल्लू की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पत्नी मोनी जायसवाल और माता विमला देवी, पिता जगत नरायन और भाइयों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

uttarpradesh

Feb 05 2024, 21:05

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर विश्व कैंसर दिवस व आयुष्मान भव मेला लगाया गया*


अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/नियामताबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह के दिशा निर्देश में विश्व कैंसर दिवस व आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला मनाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर आशुतोष सिंह ने कहा कि सही समय पर उपचार और संयमित जीवन शैली से कैंसर रोगी को बचाया जा सकता है। इस रोग के उन्मूलन हेतु जन जागरूकता बहुत जरूरी है।

कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता को बढ़ाना चाहिए और रोगियों से भेदभाव नहीं करना चाहिए। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंसर दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर मनाया गया आयुष्मान से संबंधित जानकारियां भी मेले में दी गई।

इस अवसर पर डॉ विमलेश, डॉ आशीष सिंह,फार्मासिस्ट अशोक यादव,एल टी धीरेंद्र पांडेय,नेत्र सहायक अधिकारी केशव प्रसाद कुशवाहा, ए एनएम पूनम पटेल,एल टी आंचल, एमसीडी काउंसलर राजकुमार चौहान, किरण प्रजापति, वार्ड बॉय जितेंद्र यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

uttarpradesh

Jan 22 2024, 19:19

*जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ जनपद, शोभायात्रा और झांकी निकालकर लोगों ने मनाया उत्सव*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयूनगर/: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे देश में दिपावली पर्व जैसा माहौल है। इसी कड़ी में जनपद चंदौली के डीडीयूनगर में जंक्शन परिसर में स्थित बजरंग बली मंदिर से प्रभु श्री राम की भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग जय श्री राम का उदघोष करते हुए उत्सव के उल्लास में भक्तिमय हो उठे।

इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर ने भगवान राम को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा के दौरान भगवा ध्वज और जय श्री राम के नारे के साथ ढोल नगाड़े की थाप पर लोग जमकर थिरके। महिलाएं, बच्चे सभी ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान मंदिर के पुजारी ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज आरंभ है, इसलिए प्रभु श्री राम के साथ सीता माता, लक्ष्मण जी और बजरंग बली को रथ पर सवार कर उनकी आरती और वंदना की गई है। अनुपम झांकी के साथ यह शोभायात्रा स्टेशन से होते हुए रविनगर, कैलाशपुरी, पटेल नगर से होकर जीटी रोड से गुजरकर रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।

विजय गुप्ता ने बताया कि पांच सौ वर्षों की तपस्या आज पूरी हुई। रामलला की आज प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन अयोध्या राममंदिर में आरंभ है। लोगों में उत्सव जैसा माहौल है। लोगों का उमंग जय श्री राम के नारों से गूंज रहा है। बताया कि इस दौरान पूरा नगर भगवामय हो उठा है, लोगों की खुशियां देखते ही बन रही है। ढोल - नगाड़े की थाप पर महिला, बच्चे और युवाओं की थिरकन और जय श्री राम के नारे खुशी को व्यक्त कर रहें हैं।

uttarpradesh

Jan 22 2024, 19:00

*पापुलर हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /नियामताबाद। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन, डीआरएस औद्योगिक पार्क व पापुलर हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का कार्यक्रम प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र चंदाईत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशांक केजरीवाल व विशिष्ट अतिथि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के सचिव अजय राय रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र चंदाईत में ग्रामीणों के बीच निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पॉपुलर हॉस्पिटल से आये वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र परीक्षण की जांच व निशुल्क दवा वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि अजय राय ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 ग्रामीणों का इलाज किया गया। इस अवसर पर सर्वजीत सिंह, प्रमोद सिंह,अशोक मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने किया।

uttarpradesh

Jan 11 2024, 16:55

*कंबल का किया वितरण*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर(नियामताबाद)

क्षेत्र के महेवा स्थित एक स्कूल परिसर में संस्थापक सुभाष तुलस्यान ने मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विराग पांडेय के हाथों 1025 कंबल वितरण करवाया और उन्ही के मेटिस हॉस्पिटल की ओर से लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 430 लोगों की जांच कर उन्हे दवा वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि पांडेय ने कहा कि हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में जरूरतमंदों को कंबल बांटना और उनका निशुल्क दवा वितरण करना यह पुनीत कार्य है उन्होंने विद्यालय व मेटिस हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक सुभाष तुलस्यान को गरीबों का मददगार बताया।कहा कि हमारे समाज में प्रत्येक लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित विशेष कर बुजुर्गों को आगाह किया कि ठंड से बचकर रहे।

जरूरतमंदों की संख्या बढ़ता हुआ देखकर फिर से बाजार से कंबल मंगा कर सभी को वितरित किया गया।वहीं 430 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।इस अवसर पर संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष सतीश जिंदल,अशोक कनोडिया, मुरारी अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव,पूर्व प्रधान डीएन यादव रेवा प्रधान बिंद उपस्थित रहे।

uttarpradesh

Jan 11 2024, 16:54

*वध हेतु ले जा रहे पशु बरामद तस्कर गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर।पुलिस अधीक्षक चन्दौल अनिल कुमार द्वारा अवैध/शराब/गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी उ0नि0 थाना इलिया को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कुछ पशुतस्कर पशुओं को लेकर आमाव गांव से भिटिया शिवमन्दिर होते हुए मेन रोड क्रास करके बिहार की तरफ पैदल लेकर जा रहे है।

मुखबीर की सूचना पर इलिया पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर भिटिया शिवमन्दिर से घोड़सारी तिराहा के पास से एक पशुतस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य सहयोगी पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार पशु तस्कर के कब्जे से 10 राशि गोवंशीय पशुओ को बरामद किया गया।

पकड़ा गया तस्कर कस नाम पिंकू बताया जाता है जिसने बताया कि मै और मेरा साथी गामा यादव पशुओं के एकत्र करके चोरी छिपे कच्चे रास्तों से पैदल ही बिहार ले जाते है, बिहार से पशुओं को पश्चिम बंगाल भेजा जाता है,हम लोग पशुओं के बध हेतु बिहार ले जा रहे थे।जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।